कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे का हेल्पलाइन नम्बर जारी

0
347
लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया है। हेल्पलाइन नम्बर पर यात्री किसी भी आपात स्थिति में मदद मांग सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए लखनऊ के चारबाग स्थित मंडल अस्पताल के लिए 9794833532 और आइसोलेशन वार्ड के लिए 0522-2237677, एसीएमएस (नोडल अधिकारी) के लिए 9794833536 हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।
इसके अलावा एसीएमएस (वाराणसी) 9794833517 और आरपीएफ (कंट्रोल रूम) 9794833729 व 7080992974 के साथ टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 और 8960022576 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नम्बरों पर यात्री आपात स्थिति में सम्पर्क कर सकते हैं। उधर, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से लडऩे के लिए कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारियों ने घटिया क्वालिटी के मास्क बांटे हैं। यह मास्क एक बार इस्तेमाल कर फेंकने वाले हैं। ये मास्क छह घंटे से अधिक  नहीं चलने वाले हैं। इसके अलावा स्टेशन पर ऑपरेटिंग विभाग के किसी भी कर्मचारी को मास्क नहीं दिए गए हैं। इसलिए  कर्मचारी बाहर से मास्क खरीदने को मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here