रुद्राक्ष धारण करने के फायदे ही फायदे

0
709

रुद्राक्ष धारण करने के अनेक फायदे होते है। आज हम आपको इसे धारण करने के फायदे बताने जा रहे हैं। जिस घर में रुद्राक्ष की पूजा की जाती है, वहां सदा ही लक्ष्मी जी का वास रहता है। रुद्राक्ष कार्य सिद्धि में चालीस दिन में प्रभाव दिखलाता है। रुद्राक्ष अकाल मृत्यु का हरण करने वाला है। रुद्राक्षधारी को यमराज का भय नहीं रहता है। रुदाक्ष धारण करने से दीर्घायु प्राप्त होती है। रुद्राक्षधारी को भूत-पे्रत की बाधा नहीं होती है।

रुद्राक्ष धारण करने से बह्महत्या तक के पाप से मुक्ति मिलती है। रुद्राक्ष अनेकानेक शरीरिक व्याधियों का शमन करता है। रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है। रुद्राक्ष कुंडलियां शक्ति जागृत करने में अत्यन्त सहायक माना जाता है।

Advertisment

बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रुद्राक्ष अभिमंत्रित करके ही धारण करना चाहिए। साथ ही धर्मयुक्त आचरण करना भी रुद्राक्ष धारक के लिए अनिवार्य होता है। यदि वह रुद्राक्ष धारण करके धर्म विरोधी आचरण करता है तो उसे भयानक पाप का भागी बनता पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here