सीता जी का स्वयंवर क्यों रचा था जनक जी ने

3
1579

एक बार जनक नंदिनी यानी सीता जी घर की सफाई कर रही थी। भगवान शिवजी का धनुष वहां रखा हुआ था, जोकि बहुत भारी था, जिसे बड़े से बड़े वीरों के लिए उठाना संभव नहीं था। उस धनुष के नीचे बहुत सी धूल जमा हो गई थी। जिसकी वजह यह थी कि धनुष भारी होने के कारण कोई भी उसके नीचे पड़ी मिट्टी को साफ नहीं कर पाता था।

उस स्थान की सफाई न हो पाने के कारण वहां धूल का ढेर लग गया था। लेकिन सीता जी ने जब वहां धूल एकत्र देखी  तो उन्होंने बहुत ही सहजता से धनुष को उठाकर दूसरे स्थान पर रख दिया और वहां की सफाई कर दी। जनक जी उस समय वहां मौजूद नहीं थे,जब वे वापस आए तो धनुष को दूसरे स्थान पर रखा हुआ देखकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने दरबारियों को बुलाकर पूछा कि की धनुष दूसरे स्थान पर कैसे पहुंचा, लेकिन कोई इसका जवाब नहीं दे पाया। उसी समय सीता जी वहां आयी और जनक जी सहित अन्य दरबारियों को गंभीर मुद्रा में देखकर उन्होंने पूछा कि पिताजी ,आप इतने गंभीर क्यों हैं। तब जनक जी ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में भगवान शिव के विशालकाय धनुष को किसी ने एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रख दिया। मैं जानना चाहता हूं कि इतना विशालकाय धनुष किसने उठाकर दूसरे स्थान पर रखा है।

Advertisment

इस बात पर सीता जी हस पड़ी और बोली पिताजी यह कार्य आपकी बेटी ने ही किया है। मैंने सफाई करने के लिए धनुष को दूसरे स्थान पर रखा था। इसमें आश्चर्य की कौन सी बात है। सीता जी की बात को सुनकर जनक जी के आश्चर्य की सीमा न रही।

जनक जी ने सीता जी की बात को सुनकर प्रतिज्ञा की,  जो शिव धनुष उठाएगा, उसी से मैं सीता का विवाह करूंगा। शास्त्रों में कहा गया है कि महाराजा जनक ने इस घटना के बारे में परशुराम जी को बताया था, तब परशुराम जी ने उन्हें कहा था कि सीता जी का विवाह उसी से करना जो इस धनुष क्यों उठाने की सामर्थ्य रखता हो।

क्यों मंगल सूचक माना जाता है कलश

सीता जी का स्वयंवर क्यों रचा था जनक जी ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here