श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष

0
902

जिस तरह से श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति होती है, उसी तरह से भाद्रपद मास में श्रीकृष्ण की आराधना का महत्व है. कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्त गण पूरा दिन उपवास करते हैं. रात के 12 बजे तक भगवान श्री कृष्ण जी का जागरण, भजन, पूजन-अर्चना करते हैं. पं.देवेन्द्र नाथ शास्त्री जी के अनुसार इस वर्ष 2021 भगवान श्रीकृष्ण का 5247वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा.भगवान श्री कृष्ण का अवतरण 3228 ईसवी वर्ष पूर्व हुआ था. 3102 ईसवी वर्ष पूर्व कान्हा ने इस लोक को छोड़ भी दिया. विक्रम संवत के अनुसार, कलयुग में उनकी आयु 2078 वर्ष हो चुकी है. अर्थात भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी लोक पर 125 साल, छह महीने और छह दिन तक रहे. उसके बाद स्वधाम चले गए. पंचांग के अनुसार, भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 29 अगस्त 2021 को रविवार को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगा. अष्टमी तिथि 30 अगस्त को रात में 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. इस हिसाब से व्रत के लिए उदया तिथि को मानते हुए 30 अगस्त को जन्माष्टमी होगी.

शुभ योग

Advertisment

पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2021 की रात को 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. भादो माह में ही भगवान श्रीकृष्ण ने रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. 30 अगस्त 2021 को रोहणी नक्षत्र व हर्षण योग रहेगा.देश भर के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी विशेष धूमधाम के साथ मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र एक साथ पड़ रहे हैं, इसे जयंती योग मानते हैं और इसलिए ये संयोग और बेहतर है. द्वापरयुग में जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब भी जयंती योग पड़ा था।

पं. देवेन्द्र नाथ तिवारी
लखीमपुर खीरी (उ ०प्र०)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here