सिर दर्द में तुलसी का ऐसे करें उपयोग

0
980

आजकल मानसिक तनाव आम जन में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सिरदर्द एक आम समस्या है। इसके निराकरण के लिए दवाइयों का चलन भी बढ़ गया है, लेकिन हम आज यहां आपको आयुर्वेदिक तरीके बताने जा रहे है। जिस प्रयोग से आप सिरदर्द जैसी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। वह भी तुलसी का प्रयोग करके। श्यामा तुलसी की जड़ को चंदन की तरह घिसकर लेप करने दर्द दूर होता है।

सिर दर्द में तुलसी की सूखे पत्तों का चूर्ण या तुलसी के बीजों का चूर्ण कपड़े में छानकर सूंघनी की तरह सूंघने से आराम मिलता है। तुलसी पत्र 35, सफेद मिर्च 1, तुरिया 1० नग इन सभी जल में पीसकर रस निकालकर नित्य लेने से पुराना से पुराना सिर दर्द दूर होता है। तुलसी पत्र और दो-तीन काली मिर्च पीसकर रस निकालकर नस्य लेने आधा शीशी का दर्द दूर हो जाता है। वन तुलसी का फूल और काली मिर्च को जलते हुए कोयले पर डालकर उसका धुंआ सूंघने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है। इससे पुराना से पुराना सिर दर्द ठीक होता है।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here