योगी ने कराई हिन्दू राष्ट्र की अनुभूति!

0
13666
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से,मन्दिरों-शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती

चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर सरकार करायेगी दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण का पाठ

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि हैं। प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि मंडल और जिलों में शहर समेत तहसील के प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों पर प्रशासन सांस्कृतिक आयोजन, दुर्गा सप्तशती एवं अखण्ड रामायण पाठ कराएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिले, तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव संस्कृति ने सभी जिलों, तहसीलों में जहां कार्यक्रम आयोजित होगे वहां चैत्र नवरात्रि में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन एवं देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही 29 व 30 मार्च अष्टमी व श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों में अखण्ड रामायण पाठ कराने के निर्देश दिये हैं।बता दें कि आज ही जिलों में इसके लिये तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर समितियों का गठन करने के लिए कह दिया गया है।
सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को हर स्तर पर बनाये गये नोडल अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में प्रमुख देवी मन्दिरों, शक्तिपीठों का चयन करते हुए मन्दिर का पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन और मन्दिर प्रबन्धक का सम्पर्क नम्बर, कलाकारों का नाम, पता व मोबाइल नम्बर की जानकारी आयोजन की पूर्व संध्या 21 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here