उत्तर प्रदेश में राजस्व वृद्धि, आबकारी मद से भी खूब धन

0
320

वर्तमान वित्तीय वर्ष की माह जनवरी में वर्ष 2019 के मुकाबले 2796 करोड़ रुपए की राजस्व वृद्धि
प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में 12,717.98 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई

वर्तमान वित्तीय वर्ष के जनवरी माह में जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत गत वर्ष माह जनवरी में प्राप्त राजस्व से 570.91 करोड़ रुपए अधिक

Advertisment

वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में आबकारी मद में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 127.20 प्रतिशत की प्राप्ति हुई
लखनऊ: दिनांक: 05 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियोें को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना महामारी की समस्या के कारण प्रभावित हुई प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां अब गति पकड़ते हुए बेहतर हो रही हैं। पिछले माह नवंबर एवं दिसंबर में वर्ष 2019 के मुकाबले कर-करेत्तर राजस्व की मुख्य मदों में वृद्धि हुई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जनवरी में वर्ष 2019 के मुकाबले 2796 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में माह अगस्त से लगातार कर-करेत्तर राजस्व में गत वर्ष 2019-20 तुलना में वृद्धि निरंतर जारी है और प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां फिर से सुदृढ़ हो रही है।
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में 12,717.98 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो गत वर्ष 2019-20 के सापेक्ष 2796 करोड़ रुपए अधिक है। गत वर्ष प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व के मदों में 9921.98 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के जनवरी माह में जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत 6526.07  करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो गत वर्ष माह जनवरी में प्राप्त राजस्व से 570.91 करोड़ रुपए अधिक है। गत वर्ष माह जनवरी में इस अवधि में जीएसटी एवं वैट में 5955.16 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसके अंतर्गत इस वर्ष जीएसटी के अंतर्गत 4291.07 करोड़ रुपए तथा वैट में 2235 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष माह जनवरी में प्राप्त राजस्व से क्रमशः 124.44 व 446.47 करोड़ रुपए अधिक है।
श्री खन्ना ने बताया कि आबकारी के मद में वर्ष 2020-21 के माह जनवरी में 3472.43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो गत वर्ष इसी माह में प्राप्त राजस्व से 1778.39 करोड़ रुपए अधिक है। वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में आबकारी मद में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 127.20 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबंधन में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जनवरी में 1747.25 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो गत वर्ष माह जनवरी की तुलना में 346.35 करोड़ रुपए अधिक है। गत वर्ष इस मद में माह जनवरी में 1400.90 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी। इसी प्रकार परिवहन के मद में इस वर्ष माह जनवरी में 618.52 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जनवरी में 253.71 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 235.20 करोड़ों रुपए से 118.51 करोड रुपए अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here