घरों में कैद बच्चे जाएंगे स्कूल, पांचवी तक के विद्यालय 1 मार्च से, आठवीं तक के 10 फरवरी से खुलेंगे

0
241

लखनऊ दिनांकः 5 फरवरी 2021, लंबे समय से घरों में कैद स्कूली बच्चों को अब विद्यालयों की चारदीवारी में खेलने कूदने और पढ़ने का मौका जल्द ही मिलने वाला है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश विद्यालय प्रबंधन प्रबंधकों को दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से स्कूल खुलेंगे, जिसमें कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के विद्यालय शामिल हैं, जबकि कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के विद्यालय 1 मार्च से खोले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से आठवीं तक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10 फरवरी और कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक स्कूलों को 1 मार्च से खोला जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में स्कूल जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र2020-21 का संचालन 31 मार्च तक होता है। 1 अप्रैल से नया सत्र संचालित किया जाएगा। सरकार की ओर से निर्देशित किया गया है कि जब स्कूल खुलेंगे तो करोना से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक सभी इंतजाम विद्यालयों में प्रभावी ढंग से प्रभावी होने चाहिए।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here