कई लाख कीमत की कीड़ा जड़ी सहित अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

0
1734

चमोली, 30 जून (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिला पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 10 लाख कीमत के कीड़ा जड़ी (यारसागंबू) बरामद किया। वह तस्कर नेपाल का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि वन्य उपज की तस्करी में संलिप्तता की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी देवाल व उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला ने अपनी टीम के साथ देवसारी बैंड, ग्वालदम के पास एक नेपाली नागरिक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 500 ग्राम प्रतिबंधित ‘कीड़ा जड़ी’ (यारसागंबू) बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि बरामद की गई ‘कीड़ा जड़ी’ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना थराली में अभियुक्त नक बहादुर पुत्र हरका बहादुर, निवासी बोरकोट ग्राम पालिका, वार्ड न 3, थाना रामिडाडा, जिला जाज्रकोट, कनाली (नेपाल) के विरुद्ध मुकदमा संख्या-25/2025 धारा 26(छ), 41 और 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Advertisment

#चमोलीसमाचार, #कीड़ाजड़ीतस्करी, #उत्तराखंडपुलिस, #यारसागंबू, #अंतरराष्ट्रीयतस्कर, #नेपालतस्करगिरफ्तार, #वनअधिनियम

चमोली पुलिस, कीड़ा जड़ी बरामदगी, यारसागंबू तस्करी, नेपाल तस्कर गिरफ्तार, उत्तराखंड तस्करी मामला, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी, भारतीय वन अधिनियम के तहत गिरफ्तारी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here