सन नियो पर 10 नवंबर से शुरू होगा नया शो ‘सत्या साची’

0
1167

मुंबई, 07 नवंबर (एजेंसियां)। सन नियो पर नया शो ‘सत्या साची’ 10 नवंबर से शुरू होगा।


बहनें सिर्फ़ रिश्तों से नहीं, दिल से जुड़ी होती हैं। एक हसी, एक आंसू और एक ऐसा वादा जो ज़िंदगी भर निभाया जाता है। कभी नोकझोंक, कभी प्यार, तो कभी चुपचाप बिना किसी शर्त के साथ वादा निभाने की कहानी ही बहनों के रिश्ते की असली खूबसूरती है। सन नियो अपने नए शो ‘सत्या साची’ के साथ ऐसी ही दिल छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है।

Advertisment

आनंदिता साहू (सत्या का किरदार) और भाग्यश्री मिश्रा (साची का किरदार) द्वारा निभाए गए इन किरदारों के ज़रिए ‘सत्या साची’- प्यार, त्याग और सच्चे रिश्तों की ताकत को खूबसूरती से बयां करते हैं। एक ऐसी कहानी जो महिला सशक्तिकरण और दो बहनों के अटूट बंधन को प्रदर्शित करती है। दो बहनों के इस अटूट रिश्ते की यात्रा 10 नवंबर से रात 8 बजे, सन नियो पर शुरू होगी

प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी सत्या साची नामक दो बहनों की जीवन यात्रा को दर्शाती है, जो एक साधारण किसान परिवार में जन्मी हैं। मुश्किलों से भरी ज़िंदगी के बावजूद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। अपनी मां से किया वादा “हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करना” यही उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा आधार बन जाता है। सत्या निडर, बेबाक और अपनी तकदीर खुद लिखने में विश्वास रखती है, जबकि साची भावुक, कोमल और किस्मत पर भरोसा करने वाली है। जब किस्मत उन्हें एक संपन्न लेकिन परंपरागत परिवार के दो बेटों से मिलवाती है, तब उनका रिश्ता और मां से किया वादा यह दोनों सबसे कठिन परीक्षा से गुजरता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here