अध्ययन कक्ष में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बढ़ेंगी एकाग्रता

0
1084

अध्ययन कक्ष एक ऐसा स्थान होता है, जहां सकारात्मकता का वास होना अति आवश्यक होता है। अगर अध्ययन कक्ष में सकारात्मक नहीं होगी तो मन एकाग्र नहीं होगा, जिसका प्रभाव आपके अध्ययन पर पड़ेगा। आपका मन एकाग्र रहे। मानसिक संतुलन कायम रहे, अध्ययन के लिए यह बेहद जरूरी है।

Advertisment

अध्ययन कक्ष को लेकर हमें सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि छोटी-छोटी बातें आपकी एकाग्रता को भंग कर सकती है। फेंग शुई के अनुसार अध्ययन कक्ष किताबों को खुली अलमारी में कभी नहीं रखना चाहिए। यह उचित नहीं होता है। अलमारी भी ऐसी हो जो सदैव लकड़ी, शीशे के ढक्कन से बंद होनी चाहिए।

इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है कि अध्ययन करते समय पीठ की ओर कोई खुली खिड़की न हो, इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर दाये, बाये या सामने की ओर खुली खिड़की हो तो इसका सकारात्मक प्रभाव होता है। जब भी आप अध्ययन कक्ष को व्यवस्थित करें तो इन छोटी-छोटी बातों का आवश्य ध्यान रखें, इससे आपकी सकारात्मक में भी वृद्धि होगी। मानसिक एकाग्रता भी बढ़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here