दांतों व सिर दर्द की अचूक औषधि

0
978

दांतों व सिर दर्द एक ऐसी समस्या है कि हर किसी को होती ही है। इस पीड़ा से आराम दिलाने वाला एक घरेलू नुस्खा हम आपको बताने जा रहे है, जोकि अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

दांतों का दर्द दूर होगा

– तुलसी के पंचांग को कूटकर तोला भर आधा सेर पानी में पकाएं, आधा पानी जल जाने पर उतार लें, इससे कुल्ला करने पर दांतों का दर्द मिटता है ।
– दांतों में दर्द होने पर तुलसी के पत्ते और कालीमिर्च पीसकर गोली बनाकर दर्द के स्थान पर रखने से आराम होता है।

Advertisment

सिर दर्द दूर होगा

– तुलसी पत्र और दो – तीन कालीमिर्च पीसकर रस निकालकर नस्य लेने से आधा शीशी का दर्द दूर हो जाता है।
– श्यामा तुलसी की जड़ को चंदन की तरह घिसकर लेप करने से दर्द मिटता है।
– सिर पीड़ा में तुलसी के सूखे पत्तों का चूर्ण या तुलसी के बीजों का चूर्ण कपड़े में छानकर सूंघनी की तरह संघने से आराम होता है।

– तुलसी पत्र 35, सफ़ेद मिर्च 1, तुरिया 1० नग , इनको जल में पीस रस निकालकर नित्य लेने से पुराना सिर दर्द दूर हो जाता है।
– वन तुलसी का फूल और कालीमिर्च को जलते कोयले पर डालकर उसका धुंआ सँघने से सिर का कठिन दर्द ठीक हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here