दरिद्रतानाशक और सम्पन्नतादायक अचूक उपाय

1
1108

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास धन-वैभव हो, लेकिन प्रारब्ध से उसे कभी दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। हालांकि प्रारब्ध को तो नहीं बदला जा सकता है, लेकिन छोटे-छोटे ऐसे उपाय हैं, जिन्हें व्यक्ति अपनाकर दरिद्रता से मुक्ति तो पा ही सकते हैं।

ऐसा ही पहला छोटा सा उपाय आप जरूर करिये, जो आपको दरिद्रता से मुक्ति दिलाने में सहायक बनेगा। सहदेवी पौधे की जड़ को लाल कपड़े में लपेटकर बाह में धारण करने से दरिद्रता का नाश होता है। अगर इसे तिजोरी में रख दिया जाए तो तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है और धन वृद्धि होती रहती है। तंत्र- सिद्ध श्वेअपामार्ग यानी ओंगा की जड़ को पास में रखने से कारोबार में लाभ होात है।

Advertisment

समृद्धि होती है और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। मंत्र सिद्ध श्वेतार्क मूल यानी जड़ से निर्मित श्वेतार्क गणेश प्रतिमा की पूजा करने या उस जड़ का टुकड़ा ताबीज में भरकर बाह पर धारण करने से दरिद्रता दूर होती है। मंत्र सिद्ध किया हुआ बहेड़ का पत्ता और मूल यानी जड़ को भंडार, तिजोरी, बाक्स या अन्य पवित्र स्थल पर रखने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। यह अत्यन्त प्रभावशाली प्रयोग माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here