गाय या बैल के रम्भाने और भूमि को खुरचने आदि के क्या मायने

1
5963

यदि गाय खुरों से भूमि को खुरचें तो रोग की सूचना माननी चाहिए रोग लगे तो गृहपति की मृत्यु संभावित होती है। अगर इस पर अत्यधिक मक्खियां बैठने लगे तो वृष्टि होने की संभावना बनती है। अगर प्रवासी को अपने बछड़ों से मिलने को उत्सुक रम्भाती हुंकारती प्रसन्न होती गायें मिले तो इसे भी शुभ शगुन समझना चाहिए।

Advertisment

अगर आप यात्रा कर रहे हैं और गाय आपके बायें हाथ की तरफ रम्भाती है तो यह शुभ होता है। इसी तरह से रात में हुंकार करना शुभ होता है, लेकिन दिन में या अर्धरात्रि में ये रम्भाती है तो भयकारक परिस्थितियां उपस्थित हो सकती है। हीट में आकर रम्भाने के ये फल नहीं होते हैं या फिर अन्य आवेग में आकर रम्भाने के भी यह फल नहीं होते हैं।

बैल या सांड

बायीं तरफ बोलना, खुर और सींग से धरती खोदना और दाहिनी तरफ की चेष्टा करना शुभ रहता है। आधी रात में बोलना शुभ लक्षण है। बैल का बायीं तरफ से दाहिनी तरफ जाना और दाहिने तरफ रहकर चेष्टा करना शुभ रहता है।

यह भी पढ़ें- सपने में गाय या सांड के दर्शन का क्या अर्थ

यह भी पढ़ें- जानिए, गाय का झुंड का बैठना, काले वस्त्र दिखना, ठोकर लगने और शहद का छत्ता देखना शुभ है या अशुभ

यह भी पढ़ें – नशे से मुक्ति चाहिए तो करें गाय के दूध का सेवन, गाय के दूध में होता है स्वर्णाक्षर

यह भी पढ़ें – गौ माता करेगी एड्स से रक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here