सपने में लौकी, राज्यपाल, अन्न, अंगूर, घास

0
1418
सपने में लौकी, राज्यपाल, अन्न, अंगूर, घास

तूम्बा ( लौकी ) तूम्बा दोखना बताता है कि द्रष्टा अच्छे स्वास्थ्य का भोग करेगा किन्तु वह शीघ्र ही संसार से विरक्त हो जायेगा।

राज्यपाल ( गवर्नर ) – स्वप्न में राज्पाल का दीखना आनन्द का प्रतीक है। राज्यपाल को प्रसन्न करने का सपना आर्थिक लाभ का सूचक है। किन्तु यदि कोई राज्पाल की अप्रसन्नता का स्वप्न देखता है तो उसे नाम और प्रसिद्धि मिलेगी।

Advertisment

अन्न – सभी प्रकार के अन्न ( गेंहू , मटर , जौ , चना , आदि ) का दीखना शुभ है और लाभ का सूचक है। यदि अनाज के दाने बड़े और मोटे हैं तो लाभ भी बड़ा होगा , यदि दाने छोटे और पतले हैं तो लाभ भी थोड़ा होगा। यदि अन्न के दाने इधर – उधर बिखरे दोखें तो घर के प्रबन्ध और चिन्ता का सूचक है।

अंगूर– स्वप्न में अंगूरों का दीखना बहुत से खुशहाल साथियों से मिलने का प्रतीक है। यह अच्छे स्वास्थ्य का भी सूचक है। सड़े अंगूर खाना दुर्भाग्य का द्योतक है। यदि सपने में कोई अंगूर उपहार में दे तो द्रष्टा को अपने व्यापार के व्यवहार में कई नये मित्र मिलेंगे।

घास– घास का सपना लम्बी आयु को बताता है। घास काटने का स्वप्न अभाव और कष्ट का सूचक है। यदि कोई आप के पास हरी घास का गट्ठा लेकर आता है तो धन मिलेगा। घास पर सोने का सपना देशनिकाले का सूचक है किन्तु वहां सन्तोष मिलेगा। सड़ी घास दिखाई दे तो समझो द्रष्टा शीघ्र ही अपने बहुत से पशुओं से हाथ धो बैठेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here