सपने में कब्र, सेम, सब्जियां, शोक

0
1348
Grave, beans, vegetables, mourning in dream

कब्र– बन्द कब्र को देखें तो समझो उसकी सारी खुशियां खत्म हो जायेंगी। कब्र से बाहर निकल आने का सपना सफलता का सूचक है। किसी दूसरे व्यक्ति को कब्र में घुसते देखे तो समझो उसके सम्बन्धियों या मित्रों में से किसी की मृत्यु होगी। यदि कब्रिस्तान दीखे तो द्रष्टा को सावधान होकर अपनी जीवनचर्या को नियमित करना चाहिए, अन्यथा उसके जीवन का अन्त शीघ्र ही हो जायेगा। यदि कोई ऐसे व्यक्ति की कब्र खोदने का सपना देखें, जो कि जीवित है तो उसकी आयु लम्बी होगी।

सेम – हरी सेम देखने का तात्पर्य है द्रष्टा का नाम और ख्याति बढ़ना। यदि सेम बिना पकी हुई है तो द्रष्टा चाहे अभी नवयुवक ही हो, उसकी प्रसिद्धि होगी। पकी सेम का स्वप्न बताता है कि उसकी परीक्षा का समय उपस्थित होगा तत्पश्चात् उसे अपने सार्वजनिक जीवन में उचित मान्यता प्राप्त होगी।

Advertisment

सब्जियां – सब्जियां खाने का स्वप्न थोड़े दिन पहले की बीमारी का सूचक है। सब्जियां ले जाने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा की शीघ्र ही एक महान् सुधारक के रूप में प्रसिद्धि होगी। यदि दूसरों को सब्जियां बाटे तो समझो कि द्रष्टा के नगर में व्यापक रोग फैलेगा। यदि कोई द्रष्टा के हाथ से सब्जी छीन ले तो किसी भयंकर दुर्घटना में उसे चोट लगेगी।

शोक – यदि कोई अपने को स्वप्न में शोकग्रस्त पाता है तो वह निकट भविष्य में ही आनन्दमय समय बितायेगा। यदि कोई अपने परिवार के सब लोगों को शोकग्रस्त देखें तो यह परिवार में विवाहोत्सव का द्योतक है। दूसरों को शोक में देखना द्रष्टा के आनन्द का सूचक है। अन्यों के शोक का कारण बने तो समझो शत्रुओं से खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here