संत की वाणी: संकीर्तन से नष्ट होते हैं संकट

2
919

भक्त अगर भगवान को समर्पण कर देता है तो भगवान भी उसके सदैव सहायक होते हैं।

भगवत कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम माध्यम है-संकीर्तन। संकीर्तन के माध्यम से जहां जीव उस ईश्वरीय सत्ता से जुड़ता है, वही वह अपने आत्मोत्थान का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
संकीर्त्यमानो भगवाननन्तः श्रुतानुभावो व्यसनं हि पुंसाम् ।

Advertisment

प्रविश्य चित्तं विधुनोत्यशेषं यथा तमोऽर्कोऽभ्रमिवातिवातः ॥

भावार्थ- जिनकी महिमा सर्वत्र विश्रुत ( प्रसिद्ध ) है , उन भगवान् अनन्त का जब कीर्तन किया जाता है , तब वे उन कीर्तन – परायण भक्तजनों के चित्त में प्रविष्ट हो उनके सारे संकट को उसी प्रकार नष्ट कर देते हैं, जैसे सूर्य अन्धकारको और आँधी बादलोंको।

आर्ता विषण्णाः शिथिलाश्च भीता घोरेषु च व्याधिषु वर्त्तमानाः ।

संकीर्त्य नारायणशब्दमेकं विमुक्तदुःखाः सुखिनो भवन्ति ॥

भावार्थ- पीड़ित , विषादग्रस्त , शिथिल , भयभीत तथा भयानक रोगों में पड़े हुए मनुष्य भी एकमात्र नारायण नाम का कीर्तन करके समस्त दु : खों से छूटकर सुखी हो जाते हैं ।

कानपुर में “लवजिहाद”: गायब शालिनी यादव सोशल मीडिया पर फातिमा बन के लौटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here