सिरदर्द, मानसिक दुर्बलता व थकान से मिलेगी मुक्ति

0
1064

दादा जी के आयुर्वेदिक नुस्खे

हम आपको एक ऐसे शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक टानिक के बारे में बताने जा रहे है, जो होता तो साधारण है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत अधिक हमारे शरीर पर पड़ता है। इसका नियमित प्रयोग किया जाए तो असाधारण रूप से शरीर के कई विकारों से मुक्ति मिल सकती है। सिरदर्द, मानसिक दुर्बलता आदि दूर करने में ये विशेष रूप से कारगर है। उपयोग के दो-तीन बाद ही इसका असर आपको अपने शरीर पर महसूस होने लगता है।

यह भी पढ़ें- दादा जी के आयुर्वेदिक नुस्खे: स्त्री रोगों, बांझपन व पुत्र प्राप्ति की अचूक दवायें

Advertisment

 

एक नीबू को एक गिलास उबलते हुए पानी में निचोड़ कर पीते रहने से शरीर के अंग-अंग में नयी शक्ति अनुभव होने लगत है। नेत्र ज्योति तेज होने लगती है। मानसिक दुर्बलता भी इसके सेवन से कम होती है। सिरदर्द व पुटठो में झटके लगना बंद हो जाता है। इसके नियमित से थकावट की समस्या से भी निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें – क्या है पतंजलि का आष्टांग योग,बीस से अधिक उपनिषदों में भी योग का उल्लेख

 

इसे बिना शक्कर और नमक मिलाए छोटे-छोटे घूंटों में पीना श्रेयस्कर होता है। अगर आप इस तरह से नहीं पी सकते है तो शहद दो चम्मच मिल सकते हैं।

असाध्य रोगों में लम्बे समय तक उपवास रखने के बाद खाना नहीं दिया जात है, लेकिन पानी में नीबू का रस मिलाकर रोगी के शरीर से दुषित पदार्थ निकल जाते हैं और रोग दूर हो जाते है। इसके नियमित प्रयोग से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है और थकान से मुक्ति मिलती है। यह शक्तिवर्धक और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला होता है।

यह भी पढ़ें – जाने, योग क्या है, क्यों करें आप योग और किस लिए करते हैं योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here