सूर्य देव की कृपा प्राप्त करें ये साधारण उपाय अपना कर

0
810

सूर्य देव की यदि आप कृपा प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको आज बताने जा रहे है। यह छोटे-मोटे उपाय अपना कर आप आप सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते है। सूर्य देव की कृपा से आपके मार्ग के आने वाली बाधाएं दूर होगी और यश-कीर्ति की प्राप्ति होगी। यह उपाय बहुत ही सहज है।
सूर्य देव को अगर आप प्रसन्न करना चाहते हैं तो प्रत्येक रविवार को बहते पानी गुड़ बहायें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जीवन की बाधाएं दूर होती है।

इस उपाय को अपनाने के साथ ही एक और साधारण उपाय आप अपना लेते है तो सोने पर सुहागा होगा। सूर्य देव की कृपा आपको प्राप्त होगी। सूर्य पीड़ा की शांति के लिए इलाचयी, साठी, चावल, खस, मधु, कमल अमलतास, कुमकुम, मैनसिल और देवदार मिलाकर सात रविवार तक स्नान करें या कनेर, महुआ के पुष्प और सुगन्धवाला सबका चूर्ण मिलाकर रविवार के दिन स्नान किया जाए तो सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें – माणिक्य कब व कैसे करें धारण, जाने- गुण, दोष व प्रभाव 

साथ ही स्फटिक श्रीयंत्र घर में स्थापित करें और श्रीसूक्त का पाठ नियमित कर लेंगे तो सूर्य देव आप पर प्रसन्न होंगे और सफलता प्राप्त होगी, क्योंकि सूर्य की कृपा से सूर्य पीड़ा दूर होगी।

यह भी पढ़ें – जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

यह भी पढ़ें – इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं सूर्य नारायण, जानिए सूर्य की महिमा

यह भी पढ़ें – सूर्य देव की शांति के असरदार उपाय व टोटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here