सपने में रसोइया,अनाज,शव, खाट व रुई

0
324
Cook, grain, dead body and cotton in dream

रसोइया– यदि रसोइयों को दावत का सामान तैयार करते हुए देखे तो समझो विवाह या कोई अन्य उत्सव होगा।

अनाज- यदि कोई सपने में अनाज को देखे या उसे इकट्ठा करे तो खूब धन मिलेगा। यदि अनाज भूमि पर बिखरा पड़ा हो तो परिवार में कोई झगड़ा होगा। यदि द्रष्टा देखे कि अनाज पीस रहा है तो उसे कैद होगी।

Advertisment

शव – स्वप्न में शव देखना दीर्घायु और समृद्धि का सूचक है।

खाट – यदि कोई देखे कि जिस खाट पर वह आराम करता है वह जल रही है। तो समझो निकट भविष्य में ही उसकी पत्नी बीमार पड़ेगी। यदि स्त्री देखे तो पति बीमार होगा। यदि विवाहित स्त्री खुब सजी हुई खाट स्वप्न में देखे तो वह गर्भवती होगी। अविवाहित स्त्री खाट देखे तो उसका विवाह शीघ्र ही हो जायेगा। यदि टूटी खाट देखे तो दरिद्रता आयेगी।

यदि उलटी खाट देखे तो द्रष्टा के परिवार में किसी की मृत्यु होगी। यदि कोई बलात् किसी को खाट छोने तो उसकी पत्नी उसे छोड़ देगी। यदि स्त्री ऐसा देखे तो उसका पति उस स्त्री को तलाक दे देगा।

रूई – स्वप्न में रूई देखना आने वाली समृद्धि का सूचक है। यदि कोई खेत में कपास चुनने का सपना देखे तो वह अपने व्यापार में शीघ्र ही अच्छा मोड़ अनुभव करेगा और उसकी खूब उन्नति होगी। यदि कोई हलके पीले रंग की रूई स्वप्न में देखता है तो उसकी बहुत धनी स्त्री से शादी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here