सपने में खाना पकाना,गेंद, गुब्बारा व चोर – डाकू देखना

0
769

सपने में खाना पकाना,गेंद, गुब्बारा व चोर – डाकू देखना

पकाना– यदि कोई स्त्री रोटी पकाती हुई दोखे तो यह स्वप्न उसके परिवार की उन्नति का सूचक है, क्योंकि यह स्त्री के मितव्ययी होने का संकेत है। यदि यह स्वप्न किसान की पत्नी को दीखे तो समझो उसके खेत बहुत अच्छी फसल देंगें। यदि स्वप्न में कोई स्त्री रोटी पकाते समय रोटी या रोटी का टुकड़ा जला दे तो द्रष्टा स्त्री के परिवार की किसी दूसरी स्त्री का गर्भपात होगा। यदि कोई पुरुष स्वप्न में खाना पकाता है तो समझो वह परिवार से अलग हो जायेगा। यदि स्वप्न में रसोईया दीखें तो समझो कि कोई लाभदायक व्यापार होने वाला है।

Advertisment

गेंद – स्वप्न में गेंद खेलना प्रकट करता है कि उत्तराधिकार में कोई सम्पत्ति मिलेगी।

गुब्बारा– स्वप्न में गुब्बारा दोखना व्यवसाय या व्यापार में असफल होने का संकेत हैं गुब्बारे में उड़ना खतरा प्रकट करता है। यदि जलता हुआ गुब्बारा दीखे तो मृत्यु का संकेत। गुब्बारे का प्रयोग करें तो आप ऐसी योजनाओं में लगेंगे, जिनका अन्त दिवालियेपन में होगा।

चोर – डाकू – स्वप्न में यदि चोर डाकू दीखें तो समझो व्यापार में उन्नति होगी । स्वप्न में यदि द्रष्टा पर चोर या डाकू हमला करें तो इसे किसी दुर्घटना की चेतावनी समझना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here