सपने में मालपुआ, बटन, बन्द गोभी, पिंजड़ा, पिंजड़ा देंखे

0
2078
सपने में मालपुआ, बटन, बन्द गोभी, पिंजड़ा, पिंजड़ा देंखे

बटन – स्वप्न में नये बटन देखना अच्छा शकुन है पर पुराने बटन देखना दुर्भाग्य का सूचक है। यदि कोई बड़ी आयु का व्यक्ति पुराने फटे कपड़ों में नये बटन देखता है तो यदि द्रष्टा विधुर है तो उसका किसी सुन्दर युवती से विवाह होगा और यदि उसकी पत्नी जीवित है तो उसे उत्तराधिकार में एक बढ़िया मकान रहने को मिलेगा। यदि स्त्री ऐसा देखती है तो उसके लिए भी इसी प्रकार फल होगा। परन्तु यदि नये कपड़ों में पुराने और टूटे हुए बटन कोई देखता है तो द्रष्टा चाहे स्त्री हो या पुरूष, वह बुरी संगति में पड़कर या तो कैदखाने की हवा खायेगा या सड़कों पर भीख मांगेगा।

बन्द गोभी ( करमकल्ला )– यदि स्वप्न में कोई बन्दगोभी देखता है तो समझो कि वह शीघ्र ही कोई बुरी खबर सुनेगा।

Advertisment

पिंजड़ा – स्वप्न में यदि खाली पिंजड़ा दीखे तो समझो चिन्ताओं से मुक्ति होगी। पिंजड़े से चिड़ियों को बाहर निकाले तो उसे चतुर्मुखी सफलता होगी। पर यदि पिजड़े में बन्द पक्षी देखे तो कैद और आर्थिक कठिनाइयां होगी। पैर और आंख सम्बन्धी बीमारी होने को भी यह बताता है।

मालपुआ ( केक )- यदि कोई बहुत से मालपुए ( केक ) ढेर के रूप में देखे तो यह सौभाग्य का सूचक है। यदि कोई देखे कि वह मालपुआ का टुकड़ा खा रहा है तो समझना चाहिए कि उसकी पत्नी शीघ्र ही सन्तान को जन्म देगी। सफेद केक आनन्द को भूरी केक जल्दी शादी को और जली हुई केक परिवार में बीमारी होना बताती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here