सपने में शतरंज, चूजे, बच्चा, मिर्चे और चिमनी

0
4869

शतरंज– स्वप्न में शतरंज खेलना बुरा है। यह आने वाले कष्टों का द्योतक है।

चूजे ( मुर्गी के बच्चे )- यदि कोई विवाहित स्त्री स्वप्न में बहुत से चूजे देखे तो समझो कि वह बहुत बड़े परिवार की प्रमुख होगी। ऐसे ही यदि पुरूष देखे तो वह उच्च अधिकारी होगा। व्यापारी और दूकानदार अपने व्यापार में बहुत लाभ प्राप्त करेंगे। कुमार और कुमारियों का प्रेम शीघ्र सगाई होकर दृढ़ होगा और वे आनन्दमय विवाहित जीवन बितायेंगे। विद्यार्थी अपनी कक्षा के मानीटर ( मुखिया ) बनें। यदि चूजे तगड़े है तो ऊपर कही बाते सच्ची होंगी और यदि वे बीमार से हैं या एक है तो समझो द्रष्टा के बुरे दिन हैं। यह किसी बीमारी या आर्थिक हानि का संकेत है।

Advertisment

बच्चा- स्वप्न में बच्चा देखना अच्छा शकुन है। किन्तु स्त्री यदि बच्चा देखती है तो वह बीमारी को बताता है। सुन्दर बच्चों का दीखना मित्रों की ओर से बेवफाई को प्रकट करता है। बच्चे के जन्म का स्वप्न बतलाता है कि द्रष्टा अब आनन्दमय आराम का जीवन बितायेगा। परन्तु यदि बच्चे की मृत्यु का स्वप्न दीखे तो समझो कोई भारी आपत्ति आनेवाली है।

यदि कोई स्त्री देखें कि उसके बच्चा होने वाला है तो यह आराम और आनन्दमय जीवन का सूचक है।

मिर्चे- स्वप्न में मिर्चे दीखें तो द्रष्टा की गुप्त बाते दूसरों को ज्ञात होने से उसे कटु अनुभव होगा अथवा उसके नौकर या दफ्तर में उससे नीची श्रेणी के लोग उसकी आज्ञा नहीं मानेंगे। उसे अन्य कठिनाइयां भी हो सकती हैं।

चिमनी– मिलों आदि में जो बड़ी ऊंची सी मीनार धुआं निकालने के लिए बनी होती है, उसे चिननी कहते हैं। यदि स्वप्न में चिमनी दोखती हैं तो द्रष्टा को महत्व और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। यदि चिमनी से धुआं निकलता हुआ दीखे तो सौभाग्य का सूचक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here